How internet works? इंटरनेट कैसे काम करता है ? IP क्या है ? HTTP क्या है...
दोस्तों, आज के इस डिजिटल युग में, इंटरनेट हमारी ज़िंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है । लेकिन क्या आपने कभी सोचा है की आखिर ये इंटरनेट काम कैसे करता है ? सायद नहीं, तो चलिए, आज हम इंटरनेट की कहानी और उसके काम करने के तरीके को आसान भासा में समझते हैं ।
इंटरनेट क्या है और इसे किसने बनाया ?
इंटरनेट दुनिया भर में बिछा एक विशाल नेटवर्क का जाल है, जिसमें दुनिया भर में अनेक कॉमपुटर्स आपस में जुडते हैं और data का आदान-प्रदान करते हैं । 1969 में United States Department of Defense के द्वारा Advance Research Projects Agency Network (ARPANET) नाम का एक प्रोजेक्ट सुरू किया गया था, इसने दुनिया भर के कॉमपुटर्स को आपस में जोड़ने का काम किया, और इसने आगे चलकर मॉडर्न इंटरनेट की नीव रखी ।
इंटरनेट कैसे काम करता है ?
वैसे तो इंटरनेट के काम करने के तरीके को समझना थोड़ा जटिल है लेकिन हम बिना टेक्निकल जाए सरलता से समझने की कोसिस करेंगे:
इंटरनेट के मूल आधार:
इंटरनेट के काम करने के लिए कुछ मूल आधार होते हैं जैसे की:
- Ethernet: ये एक तरह का wired कनेक्शन होता है, जो की लोकल नेटवर्क से कनेक्टेड होता है । ये हमें इंटरनेट से जुड़ता है ।
- IP (Internet Protocol): हर डिवाइस का एक यूनीक IP address होता है, या फिर इसे ऐसे कह सकते हैं की हर डिवाइस का एक यूनीक नाम होता है, जिससे वो इंटरनेट पर पहचान जाता है ।
- HTTP (Hypertext Transfer Protocol): ये प्रोटोकॉल वेबपेज को ट्रैन्स्फर करने के लिए इस्तेमाल होता है ।
- TCP (Transmission Control Protocol): ये डेटा को सही तरीके से भेजने और प्राप्त करने की प्रोसेस को संभालता है ।
- UDP (User Datagram Protocol): इस प्रोटोकॉल का उपईयोग फास्ट डेटा ट्रैन्स्फर के लिए होता है ।
Data Transmission और Packet switching:
जब हम इंटरनेट पर कोई डेटा भेजते हैं, तब ये डेटा Packets में विभाजित हो जाता है । Packets का मतलव और कुछ नहीँ ये एक बड़े से डेटा का एक छोटा सा हिस्सा होता है, जो एक यूनीक हेडर के साथ आता है, जिसमें Source IP, Destination IP जैसे कई जानकारियाँ होती हैं, और ये पैकेट को सही जगह तक पहुंचाने में मदद करते हैं ।
Protocols: TCP/IP Model
Protocol वो नियम हैं जो ये ते करते हैं की डेटा किसको और कैसे भेजा जाएगा । इंटरनेट को काम करने के लिए कई सारे Protocols की जरूरत होती है, जिसमे सबसे महत्वपूर्ण है TCP/IP model.
TCP यानि Transmission Control Protocol डेटा को Packets में तोड़ने और फ़ीर से जोड़ने का काम करता है । IP यानि Internet Protocol हर डिवाइस को एक यूनीक अड्रेस प्रदान करता है, जो की सिर्फ नूमेरिक फॉर्मैट में होता है, और ये packets को सही जगह तक पहुंचता है ।
Networking Devices: Routers & Switches
पैकेट्स को सही डेस्टिनेशन तक पहुँचने के लिए, Routers और Switches का उपयोग होता है । रोउटर्स नेटवर्क के बीच राउटिंग डिसिशन लेते हैं और पैकेट्स को उनके सही जगह तक भेजने के लिए सबसे उत्तम पथ का चयन करते हैं । Switches स्थानीय नेटवर्क के अंदर डेटा को स्थानांतरित करते हैं ।
DNS: Domain Name System
वैसे Domain Name का मतलव तो आपको पता ही होगा, अगर पता नहीँ तो जान लो की ये सिर्फ उस वेबसाईट का नाम होता है जिसपर आप जाना चाहते हैं । जब आप किसी वेबसाईट का नाम लिखते हैं, जैसे " www.hindibloggers.org " . तब DNS (Domain Name System) उस नाम को वेबसाईट के IP address में बदलता है । नाम को IP अड्रेस में बदलना इसलिए जरूरी होता है क्योंकी networking डिवाइसेस सिर्फ नम्बर को हीं समझते हैं ।
End-to-End Communication:
जब हमारा कंप्युटर किसी सर्वर से कनेक्ट होता है, तब एक एंड-टू-एंड कनेक्शन बनता है, इस प्रक्रिया में हमारा कंप्युटर सर्वर के साथ एक TCP कनेक्शन बनाता है, और फिर HTTP या किसी अन्य प्रोटोकॉल के जरिए वेबसाईट को एक्सेस करने के लिए सर्वर को रीक्वेस्ट भेजता है । Server इस रीक्वेस्ट को प्रोसेस करता है और फिर उत्तर/प्रतिक्रिया भेजता है, जो की हमारे Browser पर कंटेन्ट के रूप में डिस्प्ले होता है ।
इंटटर्नेट से जुड़े कुछ रोचक तथ्य:
- Wi-Fi: इसका फूल फॉर्म Wireless Fidelity है । ये एक ऐसा माध्यम है जिसके जरिए हम बिना किसी वायर के इंटरनेट से जुड़ सकते हैं ।
- Fiber Optics: ये टेक्नॉलजी डेटा को लाइट के रूप में ट्रैन्स्फर करती है, जो की ट्रडिशनल वायर से कई ज्यादा तेज होता है ।
- Satellites: कुछ रेमोर्ट एरिया में, जहां केबल या फाइबर अप्टिक्स नहीँ पहुँच सकते वहाँ सॅटॅलाइट के जरिए इंटरनेट सेवा दी जाती है ।
इंटरनेट का भविष्य:
आज 5G टेक्नॉलजी के आने से इंटरनेट की स्पीड और भी तेज हो गई । आने वाले समय में हम IoT (Internet of Things) की तरफ बढ़ रहे हैं, जहां हर एक चीज इंटरनेट से जुड़ी होगी, चाहे वो आपका फ्रिज हो या आपका कार, और इसकी सुरुवात हो चुकी है ।
Conclusion:
दोस्तों इसमें कोई शक नहीँ की इंटरनेट इस वक्त का सबसे बेहतरीन आविष्कार मे से एक है जिसने हमारी दुनिया को बदल कर रख दिया है । आज चाहे हमे ऑफिस का कोई काम करना हो या पढ़ाई करना, कोई मूवी देखना, या फिर आपने घर में बैठ कर दुनिया के किसी कोने में मोहजूद इनफर्मेशन को एक्सेस करना इंटरनेट की वजह से ये सब आसान हो गया है । आज इंटरनेट के बिना दुनिया की कल्पना करना भी मुस्किल है ।
तो ये था एक छोटा सा प्रयास इंटरनेट को समझने और समझाने का । आशा है की आपको पसंद आया होगा । धन्यवाद !
Post a Comment