Semiconductor क्या है और ये इतना जरूरी क्यों है ? क्या अब भारत में भी बनेंगे semiconductor ?...
Hello Everyone
आज का ये Topic काफी Interesting होने वाला है, क्यों की आज हम जानेंगे दुनिया की सबसे ज्यादा जरुरी और लगभग हर जगह Use होने वाला Semiconductor के बारे में, तो आइये हम आपको ले चलते हैं इस Semiconductor की दुनिया में।
Introduction :
आज की तारीख में, हमारे हाथ में होने वाला Smart phone से लेकर बड़े बड़े Defence Equipment, राडार सिस्टम, Satellite, राकेट सिस्टम जैसे हर जगह पर ये Semiconductor का Use हो रहा है। आज Semiconductor इंसानो के लिए बहत ज्यादा जरुरी हो चूका है। और इसके बिना Survive करना किसी देश के लिए नामुमकिन सा हो गया है। और इसीलिए दुनिया के सारे Developed और Developing देश Semiconductor को अपनी देश में बनाने या Semiconductor बनाने वाले कंपनी को अपनी देश में बुलाने में कोई कसार नहीं छोड़ रहे हैं। क्यों की सबको पता है, आज जिस तरह Semiconductor लोगों की जिंदगी को प्रभाबित कर रहा है, तो ये बैसक आगे चलकर और ज्यादा प्रभाबित करेगा। इसीलिए बड़े अर्थनीति वाले देश अपनी देश के लोगों के लिए और बाकि देशों के ऊपर अपनी दबदबा बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा अपनी देश में Semiconductor की Factory खोलना चाहते हैं और इसको देखते हुए लोग इस Sector में ज्यादा Invest कर रहे हैं।
बिसय :
ये चीज बहत छोटी है। हमारे चारोओर लगभग सरे Electronic चीजों में ये लगा हुआ है। Manufacturing से लेकर Data Center और संचार तक सबकुछ Semiconductor पर निर्भर करता है। बिशेसज्ञों का माने तो Semiconductor तेल से भी ज्यादा महत्वपूर्ण है। Taiwan दुनिया का सबसे बड़ा माइक्रोचिप उत्पादक है।
चीन Taiwan को अपना अभिन्न अंग मानता है। वह मानता है की ताइवान पिछले कुछ दसको से बिदेशी हाथो में है। अगर चीन ताइवान को कब्ज़ा कर लेता है तो सारि दुनिया की अर्थब्यबस्ता रुक जाएगी क्यों की वह अपने दुश्मनो को हराने के लिए माइक्रोचिप का इस्तेमाल करेगा और इसे अपनी हिसाब से चलाएगा। इसी कारण बाकि सारे देश ये नहीं चाहते की ताइवान चीन के कब्जे में आ जाए। और इसीलिए Semiconductor ताइवान के लिए एक Silicon Shield ( सिलिकॉन ढाल ) की तरह काम करता है।
Taiwan में Semiconductor :
1990 के दशक में Cheap Labour के चलते यूरोप ने Semiconductor की कंपोनेंट्स को Asia में बनाने का फैसला किया। और यहीं से सुरु हुआ Taiwan में Semiconductor बनने का दौर। 40 साल से ताइवान में माइक्रोचिप का विकाश हो रहा है। Taiwan की GDP का 13 प्रतिशत हिस्सा Semiconductor से मिलता है
दुनिया की आधे से ज्यादा सेमीकंडक्टर चिप ताइवान बनता है। आप इसका ताकत का अंदाजा ऐसे लगा सकते है की जब करना के समय सबकुछ बंद होगया और ऐसे में इन Semiconductor फैक्ट्री भी बंद पड़ा, जिसकी वजह से दुनिया भर की तमाम कंपनियां और देश को औरबो डॉलर का नुकसान हुआ था।
दुनिया में सबसे ज्यादा ब्यापार Semiconductor का ब्यापार होता है। दुनिया भर की 120 से ज्यादा देशों में इसका ब्यापार होता है जो की 500 अरबों डॉलर से अधिक है। आकलन अनुसार साल 2030 तक इसका ब्यापार इससे दो गुना होने का माना जाता है।
भारत में Semiconductor :
ऐसे में सबसे बड़ा सवाल उठाकर आता है की अगर ये चीज इतनी महत्वपूर्ण है तो इसमें भारत कहाँ है ? क्या भारत में Semiconductor की Manufacturing होता है ?
तो देखिये भारत Electronic Device की एक बड़ा उपभोक्ता देश है। Petrol और Gold के बाद हम सबसे जियादा Electronic Device, Import करते हैं। अभी Semiconductor के मामले में भारत पूरी तरह से दूसरी देशों पर निर्भर है यानि की भारत में Use होने वाला सरे सेमीकंडक्टर चिप बहार से Import किया जाता है। OEC World के रिपोर्ट के अनुसार साल 2022 में भारत $4.55B का Semiconductor Import किया था।
पिछले कुछ बर्षों में जब करना काल में Semiconductor की कमी हुई थी तो इसका बुरा असर भारत के ऊपर भी पड़ा और फिर Russia- Ukrain, इजराइल- फिलिस्तीन युद्ध ऐसे सब Geopolitics को देखते हुए भारत भी Semiconductor के मामले में आत्मनिर्भर बनना चाहता है। उसके लिए अब भारत भी इन चिप्स को अपनि देश में बनाने में तेजी से लगा हुआ है। भारत में Semiconductor Supply Chain स्तापित करने और Inovation के लिए अमेरिका के साथ मिलकर एक समझौता किया है इसके तहत अमेरिका भारत को Semiconductor टेक्नोलॉजी देने में सहायता करेगा। इसके अलावा इजराइल के ISMC Analog Fab कंपनी ने भारत के कर्नाटका में Semiconductor फैक्ट्री के लिए 3 बिलियन डॉलर नीबेस करने का घोसना की थी। ताइवान के एक कंपनी Foxconn भारत की Vedanta Group के साथ मिलकर $19.5 B नीबेस करने का घोसना की है। भारत सरकार ने उम्मीद जताई है की अगले 5 से 6 सालों में भारत Semiconductor Sector में एक बड़ा रोल निभाएगा।
अगर आपको किसी और बिसय में जानकारी चाहिए तो हमे कमेंट में बता सकते हैं, हम उसके ऊपर जल्द से जल्द Article लिखने की कोसिस करेंगे... धन्यवाद !
1 comment