True story behind Subway Surfers. - Hindi Bloggers.
दोस्तों, आपने कभी न कभी Subway Surfers Game को जरूर खेला होगा । ये भी उन Games मे से एक है जो की बोहोत ही कम समय मे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुँच गया । आज इस Game को लॉन्च हुए 11 साल हो चुका है और इसके Players बढ़ते ही जा रहे हैं । तो आज में आपको बताऊँगा Subway Surfers Game के बरेमे इसका Idea, Launch, Growth के बरेमे ।
INTRODUCTION :
Subway Surfers एक Popular Mobile Game है जो Kilo Games और SYBO Games के द्वारा बनाया गया था । ये Game May 2012 में Launch हुआ था और जल्दी ही दुनिया भर के Mobile Gamers के बीच सभी उम्र के खिलाड़ियों का ध्यान आपनी तरफ खींच लिया था ।
IDEA :
Subway Surfers Game के पीछे का Idea एक सच्ची घटना से मिली थी । दरअसल इस Game के Developer, Jacob Moller ने Copenhagen में एक Subway Train को Tag करते वक्त एक Security Guard से सामना किया था । इस Experience से उन्होंने और उनके Team ने एक Game बनाने का फैसला किया, जो एक Subway System में Running और रुकावटों से बचते हुए खेला जाता है ।
LAUNCH :
Game के Android ओर iOS Platform पर May 2012 को Launch किया गया था, Launch होने के बाद इसने सुरू में Mix Reviews प्राप्त किए, लेकिन इसकी Unique Gameplay, Colourful Graphics, और Catchy Soundtrack ने तुरंत Mobile Gamers का ध्यान आपनी तरफ खींच लिया । कुछ ही समय में ये Game Popular होने लगा ।
GROWTH :
Subway Surfers के Growth के पीछे कुछ Factors का योगदान है । पहला Factor इसकी Unique Gameplay है, जिसमे Subway System के through running और Obstacles से बचते हुए आगे बढ़ना होता है, जो खिलाड़ियों को घंटों तक खिलता है । Game की कहानी Simple है, लेकिन Addictive है, जो इसकी Popularity के पीछे का कारण है ।
दूसरा Factor इसकी Constant Updates है, जो खिलाड़ियों के लिए इसको Interesting और Engaging बनाए रखने मे मदद करते हैं । Game के Developers regularly new characters, power-ups, और Locations Game में add करते हैं, जो इसको Fresh और Exciting बनाए रखने में मदद करता है ।
तीसरा Factor Subway Surfers का Vibrant और Engaged Comunity है । Developers actively game ke community से engage करते हैं, जो Loyal fan base को बनाने में Help करता है ।
Game का Revenue मोडेल भी इसकी Success में बहत योगदान रखता है । Subway Surfers Free to Play है, लेकिन Players In-app purchases के द्वारा Characters, Power-ups, और Other features unlock कर सकते हैं । इससे Game ने Launch के बाद significant amount of revenue generate किआ है ।
में सिर्फ इतना कहना चाहूँगा की, Subway Surfers एक Successful Mobile Game है । इसकी Unique Gameplay, Constant Updates, Engaged Community, Colourful Graphics, और Catchy Soundtrack ने इसकी Success में योगदान दिया है । इसका revenue model भी इसकी Success में काफी मदद करता है । ये Game Mobile Gaming के Power को और memorable experiences के importance को दिखाता है ।
में आशा करता हूँ की ये जानकारी आपको अच्छा लगा होगा । Thank You.
Also read :
Read : Computer Shortcut Keys List.
Read : What is VirtualBox ?
Biography :
1 comment