Sidharth Malhotra Biography, Career, Early Life, Marriage, Spouse, Affairs, Profession, & More Data

Sidharth Malhotra

दोस्तोंआज हम बात करने वाले हें Sidharth Malhotra के बरेमे । Sidharth Malhotra एक Indian actor है, जो पहले Model थे फिर Actor बने । उन्होंने TV shows में भी काम किया और उनकी पहली Lead role वाली film " Student of the Year " थी जो 2012 मे Release हुई थी । उन्होंने Film जैसे " Hasee Toh Phasee " (2014), " Ek Villain " (2014), और " Kapoor & Sons " (2016) में भी काम किया है उनकी Performance को 2021 की war film "Shershaah" में तारीफ मिली और उन्होंने 2023 में आपनी co-star Kiara Advani से शादी की ।

Early Life and Education :

Sidharth Malhotra का जन्म Delhi में हुआ था । उनके पिता Sunil एक पहले से ही Merchant Navy के captain थे और Rimma Malhotra घर की जिम्मेदारी संभालती थी । उन्होंने Delhi के Don Bosco School और Naval Public School से पढ़ाई की और Shaheed Bhagat Singh College, University of Delhi से Graduation किया । उनकी उम्र 18 थी जब वो Modelling की सुरुवात की । उनकी सफलता के बाद भी, उन्हे ये काम पसंद नहीँ आया और चार सालों बाद उन्होंने इसे छोड़ दिया ।

Career :


2010 के film "My Name is Khan" के director Karan Johar के साथ काम करने के बाद, Sidharth ने 2012 में film "Student of the Year" में पहला आपण Lead role निभाया । उन्होंने कई हिट फिल्मे जैसे "Hasee Toh Phasee" (2014), "Ek Villain" (2014) और "Kapoor & Sons" (2016) में भी काम किया । लेकिन कुछ समय के लिए उनकी career में गिरावट या गई । इसके बाद, उन्हे Shershaah (2021) film में Vikram Batra का role करने के लिए तारीफ मिली और उन्होंने Filmfare Award for Best Actor के लिए nominate किया गया ।

Acting Career : Successes and Struggles in Hindi Cinema,

Sidharth Malhotra ने आपनी acting career 2012 में Karan Johar के film Student of the Year से सुरू किया । आपनी acting debut से पहले, Sidharth ने My Name is Khan film में assistant director के रूप में काम किया था ।

Sidharth की performance Student of the Year में से बड़ी तारीफ पाई और ये फिल्म commercial success बनी । उसके बाद वो Hasee Toh Phasee में नजर आए जिसमे उनकी performance के reviews mixed रहे लेकिन ये Box office पर मुनाफा करने में कामयाब रही ।

Sidharth का अगला फिल्म, Ek Villain, एक romantic thriller फिल्म था जिसमे वो Guru Divekar के role में नजर आया, एक ऐसा अपराधी जो आपनी terminally ill wife की हत्या का बदला लेना चाहता है । Film commercial success थी और इसने Sidharth को हिन्दी cinema के सबसे उम्मीदवार नए अभिनेता मेसे एक के रूप में स्थापित किया ।

Sidharth ने Brothers, Kapoor & Sons, Baar Baar Dekho, A Gentleman, Ittefaq aur Aiyaary जैसे काफी फिल्मे की जिसमे कुछ फिल्में box office पर कामयाब रही और कुछ commercial failures रहे ।

Brothers में, Sidharth ने एक mixed martial artist का role किया था, लेकिन इस फिल्म को negative reviews मिले और ये box office पर धूम नहीँ मचा पाई । दूसरी तरफ, Kapoor & Sons, एक critical और commercial success रही, और Sidharth की performance को तारीफ मिली । Baar Baar Dekho में, Sidharth ने एक time-travelling mathematician का role किया था, लेकिन इस फिल्म के reviews खराब रहे ।

एक action-comedy फिल्म, A Gentleman में, उन्होंने dual roles निभाए, लेकिन ये movie commercial failure रही । Ittefaq, 1969 की mystery फिल्म का एक remake, positive reviews पाई लेकिन box office पर कामयाब नहीँ रही । Aiyaary, 2018 की action-thriller, negative reviews पाई और commercial failure रही ।

Sidharth की 2019 में दो फिल्मे, Jabariya Jodi और Marjaavaan, दोनों हि Flop रहे । Jabariya Jodi एक romantic comedy फिल्म थी, जबकि Marjaavaan एक action फिल्म थी जिसमे critics से backlash मिला ।

Shershaah :

आपने करिअर में लगातार Flop फिल्मे देने के बाद उन्होंने 2021 में Shershaah movie में lead role play किया, जो Indian army officer Vikram Batra की real-life story पर बनाई गई थी । COVID-19 के कारण इस movie की release में कई बार देर हो गई थी लेकिन जब ये Amazon Prime Video पर finally release हुई, तो ये India की सबसे ज्यादा देखि जानेवाली movie बन गई । Critics के opinions mixed थे, लेकिन सबको ये मालूम था की Sidharth ही इस movie ka असली हीरो है जिसकी Acting ने फिल्म में जान डाल दी थी, उनकी acting को सबने तारीफ किया ।

पर रुको, अभी तो और भी है! 2022 में Thank God नाम की, Sidharth की सिर्फ एक ही movie release हुई थी, जो box office पर flop रही । लेकिन 2023 में वो Mission Majnu नाम की एक spy movie में वापस आगाए जिसमे उन्होंने Indo-Pakistani War से पहले Pakistan में तैनात एक Indian agent का role किया । इस movie की release theaters में होनी थी, लेकिन कई बार देर होने के कारण इसे Netflix पर release करना पड़ा । अब, Mission Majnu को Shershaah की जैसे तारीफ नहीँ मिली, लिकीन ये फिल्म Successful रही ।

Sidharth की हिन्दी cinema में एक mix career रही है, जिसमें कुछ फिल्में कामयाब रही और कुछ failures रहे । फिर भी, वो industry में popular और demand में है ।

Personal Life :

Sidharth & Kiara

2019 में, Sidharth ने आपनी ex-girlfriend Alia Bhatt के साथ relationship को confirm किया था । 2020 से उनके रिसते की खबरें Kiara Advani के साथ आने लागि थी, लेकिन उन्होंने इसे publicly confirm नहीँ किया । 7 February 2023 को Rajasthan के Jaisalmer में, उन्होंने traditional Hindu wedding ceremony में Kiara Advani से शादी की । उनकी शादी काफी धूम-धाम से हुई और उनकी official wedding pictures ने India में सबसे ज्यादा Instagram likes पाए ।