What is Computer ? Full Explanation in Hindi. - Hindi Bloggers.

दोस्तों आज के इस ब्लॉग में हम बात करेंगे Computer के बारेमे की Computer क्या होता है ? Computer के Components, Computer की विशेषता क्या क्या है Computer की Memory इत्यादी को आसान तरीके से समझेंगे । 

What is Computer ? Full Explanation in Hindi.

 Computer क्या है ?

Computer एक Electronic Device है, इसे पहलीबार 1830s के समय में Charles Babbage ने बनाया था । Computer Input device से input data लेता है उसे Store करता है इसे Process करता है और User को Output प्रदान करता है । 

Components of Computer : 

1. Hardware: 

 Hardware Computer का वो  Part होता है जिसे हम छू सकते हैं । Example- i) CPU, ii) Storage Device, iii) Input Device, iv) Output Device. 

2. Software : 

Software Computer का एक बोहोत हि Important part होता है बिना  Software के हम Computer को चला नहीं सकते । Software basically दो तरह के होते हैं  i) System Software, ii) Application Software. 

System Software को Computer System के लिए बनाया जाता है, System Software User को Application Software को Run करने के लिए Platform प्रदान करता है । 

अगर आप System Software और Application Software के Difference के बारेमे जानना चाहते हैं तो " Difference Between System Software and Application Software. " पोस्ट को पढ़ सकते हैं जिसमे मेंने इन दोनों के Difference को आसान भाषा में समझाया है ।  

Computer की विशेषता :

Speed : 

Computer हम Humans के मुकाबले बोहोत हिं ज्यादा तेजी से काम करता है । एक इंसान एक समय में एक हिं टास्क को परफॉर्म करता है लेकिन एक Computer millions of instructions को हर Second Process करता हैं । 

Accuracy : 

Computer किसीभी Calculation को बिना किसी Error के 100% Accuracy के साथ Perform करता है ।

Diligence : 

एक Computer लाखों Task को 100% Accuracy और Same Consistency के साथ बिना थके Perform कर सकता है । इसकी Memory भी Humans से बोहोत तेज है । 

Versatility : 

Computer different, different काम को Same Accuracy and efficiency के साथ कर सकता है ।

Reliability : 

Computer विश्वसनीय है क्योंकि यह Data के समान Set के लिए Consistent result देता है, यानी यदि हम एक ही Input Set को कितनी बार देते हैं, तो हमें वही Result मिलेगा ।

Automation :

Computer आपने सभी Task को Automatically Perform कर सकता है ।

Storage :

Computer में Storage built-in आता है जिसे Primary Memory कहते हैं ये Data को Store करके रखता है हम चाहे तो इसकी Size बढा भी सकते हैं । 

Computer से जुड़े कुछ Full Forms : 

  1. COMPUTER : Common Operating Machine Particularly Used for Technological & Educational Research
  2. RAM : Random Access Memory.
  3. ROM : Read Only Memory.
  4. CPU : Central Processing Unit.
  5. HDD : Hard Disk Drive.
  6. SSD : Solid State Drive. 
  7. UPS : Uninterruptible Power Supply.
तो दोस्तों ये है Computer के कुछ Important Parts के Full Forms इसमें ALU ( Arithmetic Logical Unit ) और CU ( Control Unit ) को भी Add किआ जा सकता है क्योंकि ये CPU के हिं Part है । 

Computer की Memory : 

Computer में Memory दो तरह के होते हैं एक होता है Main Memory जिसे Primary Memory भी कहा जाता है और एक होता है Auxiliary Memory जिसे Secondary Memory भी कहा जाता है । 

Primary Memory के अन्दर RAM और ROM आता है । Secondary Memory के अन्दर HDD, SSD, Floppy Disk, Magnetic Tapes, etc.