Difference between System Software and Application Software. HindiBloggers.
दोस्तों हेमने पहले Types of Software के बारेमे बात किआ था अगर आप ने उस पोस्ट को नहीं पढ़ा है तो एक बार ज़रूर पढ़ लेना, उसमे हमने तिन तरह के Software के बारेमे बात किआ था लेकिन आज हम System Software और Application Software के बिच के Difference को आसान भाषा में समझेंगे । तो चलिए आगे बढ़ते हुए सबसे पहले बात करते हैं System Software के बारेमें ।
1. System Software :
- System Software का इस्तमाल Computer hardware को Operate करने के लिए किआ जाता है ।
- System Software के बिना हम Computer को नहीं चला सकते ।
- System Software Application Software को Run करने के लिए एक Platform प्रदान करता है ।
- System Software की Programming काफी Complex होता है ।
- System Software के बिना हम Computer, Laptop या फिर Smartphone पर किसीभी Application Software को Run नहीं कर सकते ।
- System Software आपना काम करने के लिए किसी पर निर्भर नहीं होता है Computer को start करने के साथ इसका काम भी Start हो जाता है और Shut down करने के साथ बंद हो जाता है ।
- System Software के साथ Directly interact नहीं कर सकते क्योंकि इसका सारा काम Background में होता है ।
2. Application Software :
- Application Software का इस्तमाल Computer में किसी Specific Task को करने के लिए किआ जाता है ।
- Computer को Application Software के बिना भी चलाया जा सकता है ।
- Application Software को User आपने Requirement के हिसाब से Install कर सकते हैं ।
- System Software के मुकाबले Application Software की Programming Easy होता है ।
- System Software के बिना Application Software को Run नहीं किआ जा सकता ।
- Application Software पूरी तरह से System Software पर निर्भर होता है ।
- Application Software को Start करना या फिर Stop करना User आपने हिसाब से कर सकता है ।
- Application Software का इस्तमाल करके Basically हम Computer के साथ Interact करते हैं ।
Examples : MS Word, MS Excel, PowerPoint, Photoshop, YouTube, Chrome, Notepad, Netflix, etc.
Post a Comment