How to Create a YouTube Channel complete information ( IN HINDI ) HindiBloggers.

How to Create a YouTube Channel

दोस्तों अगर आप एक YouTube Channel बनाना चाहते हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर आये हैं । आज में आपको बताने वाला हूँ की एक YouTube Channel किसे बनाते हैं और क्या क्या Setting करना पड़ता है ।

आगर आपका YouTube पर पहले से ही Channel है और आप YouTube से पैसे कमाने के Tricks के बारेमे जानना चाहते हैं तो आप YouTube Se Paise Kaise Kamaye Post को पढ़ सकते हैं ।



know how to create a youtube channel complete information.

Learn how to create a YouTube channel.

Step - 1 : Open YouTube in Browser

सबसे पहले आपको आपने Browser में YouTube के Website को Open कर लेना है । YouTube पर जाने के बाद आप वहां पर Sign In कर लीजिए । Sign In करने के बाद Settings पर Clik कीजिए जैसे निचे Images में दिखाया गया है ।

Click settings
Open Settings

Step -2 : Create Channel

Settings पर Click करने के बाद वहां पर आपको Create a new channel का Option देखने के लिए मिलेगा उसपर Clik कीजिए । Click करने के बाद आप के पास एक नया Page आ जाएगा जिसमे आपको आपने Channel का जो भी नाम रखना चाहते हैं उसे Type करिए और Create पर Click कीजिए । अब आपका Channel Create हो जायेगा ।

Your channel name
Create a new channel
Create a Channel


Step - 3 : YouTube Studio Settings

Channel Create करने के बाद आपके पास एक नया Page आ जाएगा जहाँ पर आपको Customize Channel पर Click करना है Clik करने के बाद आप YouTube Studio पर Redirect हो जाएंगे । Studio पर Redirect होने के बाद आपके पास सबसे पहले Channel Customization का Option देखने के लिए मिल जाएगा ।

Customize your channelclick customize channel option







Channel customization के अन्दर आपको तिन Option देखने को मिल जाएगा जिसमे Layout को आप आपने जरुरत के हिसाब से Set कर सकते हो, Branding पर जाके आपको Channel के लिए Logo, Banner और Video watermark को Set करना होगा और Basic info में आपको Channel की Description लिखना होगा जिससे की लोगों को आपके Channel के बारेमे पता चलेगा, यहाँ पर आप आपने Social Media links भी दे सकते हैं और Contact के लिए Email address भी Provide कर सकते हैं ।

customize channel Branding
Customize channel basic informations

Channel पर Changes करने के बाद आपको Top-right corner में Publish Button पर Click करना होगा जिसके बाद आपके Channel पर Changes Apply होगा ।

Step - 4 : Channel Settings

Step - 4 में आपको YT Studio के Settings में जाना होगा और उसके बाद आपको Channel के Option पर Click करना है । Channel पर Click करने के बाद आपके पास Basic info, Advanced settings और Feature eligibility options आ जाएगा ।


Channel settingsOpen Settings in YouTube Studio












Basic info में आपको आपना Country select करना पड़ेगा और Channel के सम्बंधित कुछ Keywords Type करना पड़ेगा । Advanced settings को आप Default हिं रहने देंगे तो अच्छा रहेगा । अब आते हैं Features eligibility की तरफ Features eligibility Channel के लिए बोहोत हि Important होता है जिसमे आपको Phone Number Verify और Channel को Verify करना होता है । अगर आप Phone Number Verify नहीं करेंगे तो आप आपने Channel में 15 minutes से ज्यादा लम्बी Video, Custom thumbnails, Live streaming जैसे चीजें नहीं कर सकते, इसलिए आपको पहले Phone Number Verify करना पड़ेगा । Number Verify करने के बाद आप Advance features को इस्तमाल करने के लिए Eligible हो जाएंगे जिसे आप Video verification या फिर आपने किसी Valid ID ( like passport or driving license ) से Enable कर सकते हो । Changes को Apply करने के लिए निचे दिए गए Save button पर Click कीजिए ।

Edit channel basic informationsID verification


Step - 5 : Upload Defaults

Channel के ठीक निचे आपको Upload Default का Option देखने के लिए मिल जाएगा यहाँ पर Basic info में आपको आपके Videos के लिए Default Title और Default Description लिखने के लिए मिल जाएगा । अगर आप किसी एसे Category के Creator हैं जिसमे आपका Description हर Videos में लग्भाक्त Same रहता है तो आप इसका इस्तमाल कर सकते हैं । Basic info के बाद आता है Advance settings यहाँ पर आपको आपने Content के हिसाब से Category Select करना होगा और Title and Description Language Select करना होगा । अगर आप चाहें तो Comments को भी Hide कर सकते हैं ।


upload default advance features
Upload default basic information








इतना करने के बाद आपका Channel बिलकुल Ready हो जाएगा और आप Channel के सारे Features को use कर सकते हैं ।

I hope की आपको ये information अच्छा लगा होगा और आपके काम आया होगा अगर दिए गए information को लेकर आपका कोई Question है तो आप निचे Comment में पुच सकते हैं । धन्यबाद ।