Gautam Adani Biography: Age, Early Life, Family, Education, Career, Net worth, and more. HindiBloggers.

3 May 2022 Forbs' Real Time Billionaire Index के हिसाब से Warren Buffet को पीछे छोड़ते हुए Gautam Adani $123.7 billion Net Worth के साथ दूनिया के पांचवे सबसे आमिर आदमी बन गए थे । Gautam Adani, Founder and chairman हैं Adani Group के और इसका Headquarter गुजरात के अहमदाबाद में स्तिथ है । 

 Mukesh Ambani के बाद Gautam Adani Asia के second-richest man थे लेकिन 17 June 2021 को Adani Group के Shares में sudden-drop देखने को मिला जिसके चलते उन्होंने आपना ये ख़िताब खो दिया था, लेकिन आज लगभक्त एक साल बात Gautam Adani, Mukesh Ambani को पीछे छोड़ते हुए Asia के no-1 और World में 6th richest person हैं ।

तो चलिए आज हम Gautam Adani के बारेमे बात करेंगे की कैसे एक College drop-out लड़का आज दुनिया के सबसे आमिर आदमी मे से एक है ।       
 
Founder of Adani Group
Gautam Adani




Full Name Gautam Shantilal Adani
Date of birth 24 June 1962
Place of birth Ahmedabad, Gujrat, India
Age(as of 2022) 60
Father's Name Shantilal Adani
Mother's Name Shanti Adani
Known for Founder and chairman of Adani Group
School Sheth Chimanal Nagindas Vidyalaya School, Ahmedabad
College/University Gujrat University, India
Eaducational Qualification Bachelors in Commerce (Dropped out in 2nd year)
Marital Status Married
Spouse Priti Adani
Children Karan Adani and Jeet Adani
Net Worth $98 Billion(as of 15/06/2022) Forbs

Early life, Family and Eaducation :

Gautam Adani का जन्म 24 June 1962 को गुजरात के अहमदाबाद के एक middle-class jain परिवार में हुआ । उनके पिता का नाम Shantilal Adani था और उनके माँ का नाम Shanti Adani था । Adani जी के सात भाई बहन थे, और उनके पिता कपड़ों का व्यापर करके घर चलाते थे । 

Goutam Adani ने आपना प्रारंभिक शिक्षा Sheth C.N. Vidyalay School, Ahmedabad से किआ उसके बाद उन्होंने Gujrat University में B. Com की degree लेने के लिए Admission लिया लेकिन Business में आपने इंटरेस्ट के चलते उन्होंने College के second year में ही drop-out कर लिया । 

Abduction and Mumbai Attack : 

Gautam Adani को साल 1998 में अपहरण कर लिया गया था और फिरौती के बदले में बंधक बना लिया गया था बादमे बंधोकों को पैसे दिए जाने पर उन्हें छोड़ दिया गया था, इसके अलाबा भी वो 2008 में हुई Mimbai Attack के वक्त वो Taj Hotel में बाद में उन्हें सुरक्षित बचा लिया गया था ।

Gautam Adani Career :

Gautam Adani को बचपन से ही Business से काफी लगाव था लेकिन उन्हें आपने पिता के Business में कोई Interest नहीं था वो हमेसा कुछ अलग करना चाहते थे और खुदका Business सुरु करना चाहते थे । 

College छोड़ने के बाद Business सिखने के लिए Gautam Adani Mumbai आ गए और 1978 में Mahendra Brothers के लिए Diamond sorter का काम करने लगे । लगभक्त तिन साल काम करके, Experience होने के बाद उन्होंने Zaveri Bazaar में आपना खुदका Diamond brokerage firm खोला । 

उस समय Gautam Adani के बड़े भाई Mansukhbhai Adani ने Ahmedabad में एक Plastic company को ख़रीदा था और Mansukhbhai ने Gautam Adani को उसे Manage करने के लिए वापस बुला लिया ।  उस समय उनकी Company को हर महीने करीब 20 Ton PVC लगता था तब IPCL एक हिं इसी Company थी जो India में  Polyvinyl Chloride बनाती थी इसलिए उन्हें PVC Import करना पड़ता था, और वहीँ से उनकी पहचान बढ़ने लगी ।

Import and Export Market के Opportunity को देखते हुए उन्होहे इस फील्ड में Business सुरु करने का फैसला लिया और 1988 में Adani Exports नाम की Company खोली आगे जाकर इसका नाम बदलकर Adani Enterprises रख दिया गया । PVC की Demand को देखते हुए उन्होंने देश के हर छोटे बड़े Plastic Company के लिए विदेश से PVC को Import करना सुरु करदिया । 

देखते ही देखते Gautam Adani का Business काफी Grow करने लगा Import के साथ साथ वो Export भी करना सुरु कर दिया । 1991 की Liberalisation के बाद उन्होंने Textile, meta, agriculture जैसे सेक्टर में आपना Business बढाया । 

1995 में Gujrat Goverment ने Mundra Port को चलने के लिए Private Company को ढूंडना सुरु किआ और फीर मौका मिलते ही Adani Group ने इसे खरीद लिया और यहीं से सुरु हुआ Adani Ports and Logistics इसके बाद उनका Business पहले के मुकाबले काफी तेजी से बढ़ने लगा ।

1996 में Gautam Adani ने Power बिज़नेस में आपना कदम बढ़ाते हुए Adani Power को सुरु किआ जोकि आज 12,450 MW. की बिजली प्रदान करती है । Power Business चलाने के लिए इन्होने Coal Mine को खरीदना सुरु कर दिया और India के साथ साथ उन्होंने Australia की सबसे बड़ी Coal Mine को भी खरीद लिया Coal Transport के लिए उन्होंने Logistic Company सुरु किआ । 

Adani Group आज एक बोहोत बड़ा Group बनचुका है उनकी छे companies Adani Ports and Sez Ltd., Adani Power, Adani Enterprises, Adani Green Energy, Adani Transmission, and Adani Gasstock exchange पर listed हैं इनके अलाबा उनकी औरभी बोहोत सी Unlisted Company भी है ।