Garena Free Fire success story in Hindi.
|
Image credit : theleaker.com |
दोस्तों बीते कुछ सालमें Internet और टेक्नोलॉजी इतनी ज्यादा Grow हुई है जिससे Humans को काफी फाइदा भी हुआ तो काफी नुकसान भी हुआ है । पहले लोग आपना समय बिताने केलिए आपने दोस्तोंके साथ या फिर आपने परिवार के साथ बैठा करते थे अब वहीँलोग आपना ज्यादातर समय Internet पर बिताना पसंद करतेहें । दोस्तों इस बातमें कोई शक नहीं है की बीते कुछ समय में भारत में Internet और Online Gaming की growth सबसे ज्यादा रही है इसके साथ India दुनीआं का दूसरा एसा देश है जिसमे सबसे ज्यादा Internet Users पाए जाते हें और इन सबके बिच Video Games का culture एसा चला की आज ना केबल भारत बलकी पूरी दुनीआं में Gaming का भी आपना एक अलग हिं करियर बनछुका है ।
2021 January के एक रिपोर्ट के हिसाबसे पुरी दुनीआं में 4.66 billion active Internet users हें और इनमेसे 92.6% लोग Online जाने के लिए Mobile device का इस्तमाल करते हें । Computer और Console पर Gaming तो 15 - 20 साल से भी ज्यादा समयसे होती आ रही है लेकेन Mobile Phones पर Gaming हालहिं में सुरु हुआ है हालाँकि इससे पहले भी Mobile पर Games हुआ करते थे लेकेन एक अच्छा Game खेलने के लिए पहले आपको PC या फिर X - box की जरुरत होती थी ।
आज हम एक एसे Mobile Game के बारेमे बात करेंगे जो की काफी कम Specification वाले Phone में भी अछेसे चल सकता है, हाँ में बात कर रहा हूँ " Free Fire " के बारेमे जोकि Launch होने के बातसे हिं लोगोंका पसंदीदा बना हुआ है । इस Game ने launch होनेके बाद से हिं Mobile users के Gameplay के अनुभव को पूरी तरीके से बदल कर रखदिया ।
दोस्तों अगर आप Games खेलने के सोकिन हें तो आपको इस Game के बारेमे तो जरुर पता होगा, लेकेन जिन्हें नहीं पता उन्हें बतादूँ की Free Fire एक 10 minutes survivor game है जिसमे 50 Players को Parachute के मदद से एक Island पर उतर दिया जाता है और इसके बाद उस Island पर सभी Players को एक दुसरे से लढते हुए आखिर तक टिकना होता है और जो व्यक्ति Match में आखिर तक बना रहता है वो उस Game में Winner बन जाता है इसके अलाबा अगर आप चाहें तो इस Game को २ या ४ लोगोंकी Team बनाकर भी खेल सकते हें ।
वेसे देखा जाये तो ये Game भी दुसरे Battle Royal Game जेसे PUBG, Fortnite और COD Mobile की तरह हिं है लेकेन इसके Graphics, Design, Feature और Controls इसे उनसबसे अलग बनातेहें । ये तो हो गया Gameplay की बाद अब बात करते हें इसकी सुरुवात के बारेमे :
- Free Fire Game को बनाने का Idea केसे आया और इसे किसने बनाया है -
दोस्तों " Free Fire " बनाने वाला कोई अकेला व्यक्ति नहीं है बल्कि इसको बनाया है " Garena " नाम की एक Singapore की Company ने हालाँकि इस गेम को बनाने का मुक्ष्यतोरपर श्रेय जाता है इस कंपनी के फाउंडर Forrest Xiaodong Li को । दरअसल Forrest Li ने Garena Company की स्तापना साल 2009 में किआ था ।
Garena Company मुक्ष्यतः Gaming, E- Commerce, E - Sports और Digital Finance sector पे काम करती है । ये कंपनी Free Fire गेम को बनाने से पहले भी बोहोत सारे Popular Games को बनाचुकी है जिसमे " FIFA online 3, Firefall, Heroes of Newerth, Arena of Valor, Contra, League of Legends जेसे Games सामिल है ।
Free Fire Game को Launch करने से पहले Garena Company इतनी ज्यादा Popular नहींथी लेकेन 2017 में जब Garena ने Free Fire Game को Market में उतारा उसके बादसे Company को एक अलग हिं पहचान मिलना सुरु हुआ ।
Forrest Li जो की Garena Company के मालिक हें उन्हें सबसे पहले Free Fire Game को बनाने का Idea आया था । दरअसल उन्हें इस Game को बनाने का Idea तब आया जब उन्होंने ये देखा की PUBG Game जो 2017 तक सिर्फ PC और X - box के लिए हिं उपलब्ध था और वो लोगोंको खूब पसंद आराहाथा और यहींसे उन्हें ये आईडिया आया की PUBG जेसे एक Battle Royal गेम वो Mobile Users के लिए भी बना सकते हें लेकेन वो इसको Market में दुसरे Games जेसे की PUBG और Fortnite से बेहतर बनाना चाहते थे । उन्होंने Notice किआथा की PUBG Game आपने High Graphics requirements और Size की वजह से वो कम पॉवर वाले Device पर नहीं चल पाता था एसे हिं Problem को ध्यान में रखते हुए उन्होंने Free Fire को एसा बनाने का सोचा जो हर फ़ोन पर चल सके ।
Forrest Li के इसी आईडिया को ध्यान में रखते हुए Garena Company ने आपनी हिं दो Company 111 Dots Studio और OMENS Studio के साथ मिलकर इस Game को बनाना सुरु किआ और फिर काफी कम समय में 30 September 2017 को उन्होंने इसका Beta version भी Release करदिया और फिर Beta version में निकले कमियों को सुधरने के बाद 4 December 2017 को Free Fire पुरी दुनीआं के लिए Android और IOS Device के लिए Launch कर दिया गेया ।
वेसे देखा जाये तो Free Fire game का Concept PUBG जेसा हिं है लेकेन Forrest Li ने इसके Graphics और Design में काफी बदलाब किए इसी के साथ उन्होंने Game को Size में भी काफी कम करदिया जेसेकी वो Budget और Midrange Smartphones पर भी अछेसे चल सके ।
2017 में Launch होने के बाद से हिं ये Game 22 देश में लगातार No.1 पर भी रहा है । 2017 में PUBG Game की लोक प्रियता सबसे ज्यादा थी लेकेन ये गेम उस बक्त सिर्फ PC और X - box पर हिं उपलब्ध था । Mobile Game Industries में Free Fire को मिली सफलता को देखते हुए PUBG को भी 2018 February को Android और IOS के लिए लौंच कर दिया गेया देखते हिं देखते Call of Duty, Fortnite जेसे और कई Games Mobile device के लिए Launch हो गए लेकेन तब तक Free Fire लाखों करोडो लोगोंके Phone में Download हो छुका था ।
Free Fire के लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हें की आज के समय में Play Store में इस Game को 500 million से भी ज्यादा बार Download किआ गया है और 2019 में ये सबसे ज्यादा Download किआ जाने वाला Game था, आपनी बढती हुई लोक प्रियता के चलते इस Game को Google Play store की तरफ से 2019 Best Popular Vote Game का Award भी मिल छुका है ।
Free Fire game के सभी Characters -
|
Character name: D-BEE |
|
Character name: NULLA |
|
Character name: WUKONG |
|
Character name: FORD |
|
Character name: NIKITA |
|
Character name: KELLY
|
|
Character name: DLIVIA |
|
Character name: MISHA |
|
Character name: MAXIM |
|
Character name: KLA |
|
Character name: PALOMA |
|
Character name: MIGUEL |
|
Character name: CAROLINE |
|
Character name: ANTONIO |
|
Character name: MOCO |
|
Character name: HAYATO |
|
Character name: LAURA |
|
Character name: RAFAL |
|
Character name: A124 |
|
Character name: JOSEPH |
|
Character name: SHANI |
|
Character name: NOTORA |
|
Character name: ALVARO |
|
Character name: STEFFIE |
|
Character name: JOTA |
|
Character name: KAPELLA |
|
Character name: WOLFRAHH |
|
Character name: CLU |
|
Character name: ALOK |
|
Character name: LUQUETA |
|
Character name: JAI |
|
Character name: K |
|
Character name: DASHA |
|
Character name: CHRONO |
|
Character name: SHIROU ( COBRA ) |
|
Character name: SKYLER |
|
Character name: XAYNE |
|
Character name: MARD |
|
Character name: ANDREW |
|
Character name: PRIMIS ( ADAM ) |
दोस्तों अंत में सिर्फ इतना कहना चाहता हूँ की जब Battle Royal Games PC और X - box के लिए हिं थे तब Forrest Li ने उन Games को Mobile पर लेन के लिए Free Fire Game की सुरुवात किआ और आज ये Game करोडो Gamers के दिलोंपे राज करता है ।
3 comments