Who are the IPL team owners ? | List of all IPL 2021 team Owners || Hindi Bloggers..
Who are the IPL team owners ?
Image credit: Flicker |
दोस्तों हम सभी जानते हें की India के लिए Cricket सिर्फ एक खेल नहीं है बलकी एक Emotion है । भारत में Cricket के लिए प्यार सबसे ज्यादा IPL ( Indian Premier League) के समय आता है, भारत में IPL को सिर्फ एक प्रतियोगिता की तरह नहीं बलकी उसे एक त्यौहार की तरह मानतेहें । हर साल हजारो लोग Stadium से और करोडो लोग आपने घरों में बैठकर इस League का आनंद उठाते हें ।
IPL हर साल BCCI ( Board of Control for Cricket in India ) के द्वारा April - May के महीने में आयोजित किआ जाता है, दुनिया भर में सबसे ज्यादा Audience वाली Cricket League भी IPL हिं है और आजसे 14 साल पहले BCCI के द्वारा इसकी सुरुवात करिगईथी ।
IPL में लोग ज्यादातर सोचतेहें की Team से जुड़े सारे फैसले Captain करता है पर एसा नहीं है । IPL एक बोहोत बड़ी Cricket League है और IPL के हर Team को अलग अलग Owners के द्वारा own किआ जाता है और Team से जुड़े ज्यादातर फैसले इन owners के द्वारा बनाया गेया Management हिं करता है । दोस्तों आप On Field निर्णय लेने वाले Captain से तो भली भाती परिचित होंगे लेकेन आप लोगों मेसे कम हिं लोग होंगे जो IPL franchise के owners के बारेमे जानते होंगे । अगर आप भी IPL के owner के बारेमे जानना चाहतेहें तो हमारे साथ जुड़े रहीए क्योंकि आज हम उन्ही Owners के बारेमे बात करने वाले हें ।
No 1. Mumbai Indians ( MI )
हमारे इस List में सबसे पहला नाम आता है IPL Tournament की सबसे सफल Team " Mumbai Indians " की, Mumbai Indians को 2008 से हिं Reliance Industries के द्वारा Own किआ जा रहा है । कुछ सालों से Mukesh Ambani के बेटे Akash Ambani जोकि Reliance Industries के CEO हें वो सक्रिय रूपसे टीम को चलाने में हिस्सा लेते रहें हें इनके अलाबा Nita Ambani भी IPL में टीम से जुड़े कामो में काफी सक्रिय रहतेहें ।
Image Credit: allwhitebackground |
इन सबके अलाबा Nita Ambani उनके बेटों के साथ ज्यादातर मैच में टीम का होंसला बढ़ने के लिए खिलाडिओं के साथ Field में उपस्थित रहते हें । साल 2008 में Reliance Industries ने Mumbai Indians को 111.9 million US dollar में खरीद्लिया था और इस रकम के साथ Mumbai Indians IPL की सबसे महंगी बिकने वाली Team बनगयी ।
No 2. Chennai Super Kings ( CSK )
दोस्तों पुरे भारत देश में IPL के अन्दर CSK यानि Chennai Super Kings टीम लोगोंका सबसे पसंदीदा टीम है अब इसके पीछे का कारण Mahendra Singh Dhoni हें या कुछ और ये तो पता नहीं लेकिन बात करें इस टीम के Owner की तो 2014 से इस Team की Ownership, " Chennai Super Kings Cricket Limited " के पास है । 2008 से 2014 तक India Cement, CSK की Owner थी पर 2014 में कुछ बिबदों के चलते ये Franchise एक अलग Entity " Chennai Super Kings Cricket Limited " को देदी गयी ।
CSK Cricket Limited, India Cement का हिं एक subsidiary है यानिकी दुसरे सब्दों में अगर कहें तो Chennai Super kings की Ownership, India Cement Company के पास है । दोस्तों Mr. N Srinivasan जो India Cement के Vice Chairman और Managing Director हें वो Team से जुड़े operations को देखते हें । आपके जानकारी के लिए बतादें की Mr. N Srinivasan ICC यानि International Cricket Council के पूर्व Chairman और BCCI के पूर्व President भी रहछूके हें ।
No 3. Royal Challengers Bangalore ( RCB )
RCB ये बिना किसी शक आईपीएल में सबसे लोकप्रिय टीम मेसे एक है आपमेसे ज्यादातर लोग इसके Owner के बारेमे नहीं जानते होंगे आपको बतादें की इसवक्त RCB यानि Royal Challengers Bangalore की Ownership भारतीय कंपनी " United Spirit Limited " के पास है जिसके MD Anand Kripalu हें ।
Image Credit: allwhitebackground |
दोस्तों साल 2008 से हिं RCB की Ownership, United Spirit के पास है । सुरुवात में लोगों को लगता था की Vijay Mallya हिं Team के owner हें क्योंकि वो ज्यादातर स्टेडियम में टीम का समर्थन करते हुए नजर आते थे पर आसलमें वो उस समय United Spirit Company के Chairman थे और साथ हिं साथ वो " Royal Challengers Sports Private Limited " के Director हुआकरते थे लेकेन साल 2016 में उन्होंने आपने इस पद से इस्तीफा दे दिया ।
साथ हिं आपको ये भी बतेदें की साल 2008 में इस टीम को 111.6 million US dollar में ख़रीदा गेया था और इसके साथ साथ RCB IPL में Mumbai Indians के बाद दूसरी सबसे महंगी Team है ।
No 4. Delhi Capitals ( DC )
List में आगे बढ़ते हुए हम बात करते हें IPL 2021 की एक और प्रशिद्ध Team " Delhi Capitals " के बारेमे । दोस्तों इस वक्त Delhi Capitals की Ownership दो कंपनी " JSW Group " और " GMR Group " के पास है और ये दोनों हिं कंपनियां Team के 50 - 50 हिस्से में मालिक हें ।
साल 2008 में GMR Group ने आकेले हिं इस टीम को ख़रीदा था और उस समय इस टीम का नाम " Delhi Daredevils " हुआ करता था लेकेन साल 2018 में लग्भक्त 550 करोड़ भारतीय रुपे देकर JSW Group ने इस टीम का 50 प्रतिशत हिस्सा आपने नाम करलिया । Parth Jindal जो की JSW के Managing Director हें वो Delhi Capitals के Chairman भी हें ।
No 5. Punjab Kings ( PKBS )
हलहिं में " Kings XI Punjab " से " Punjab Kings " होनेवाली इस Team की Captain Kannur Lokesh "KL" Rahul हें । अब बात करें इस टीम के Ownership की तो ज्यादातर लोग ये सोच्तेहें की Punjab Kings की Owner Preity Zinta हें क्योंकि Punjab की ज्यादातर Matches में वो टीम का होंसला बढ़ातेहुए Stadium में देखागेया है ।
पर आपको बतादें की इस वक्त " Punjab Kings " Team की सिर्फ एक या दो नहीं बलकी चार चार owner हें, जिनमेसे टीम में सबसे बड़ा हिस्सा भारतीय " Dabur " कंपनी के Director Mohit Burman के पास है ।
Image Credit: News18.com |
Mohit Burman का हिस्सा Team में 46% है । इस Team के दुसरे owner हें मशहूर भारतीय Businessman Ness Wadia जोकि इस टीम की 23% shares के मालिक हें और Preity Zinta भी Team के 23% shares के मालकिन हें बाकि बचे 8% shares " Apeejay Surrendra Group " के Chairman Karan Paul के पास है ।
देखाजाये तो इस टीम के सबसे बड़े हिस्सेदार Mohit Burman हें लेकेन सिर्फ 23% shares के मालकिन होनेके वाबजुत Preity Zinta को इस Team का Management Group चेहरा मानाजाता है क्योंकि हरसाल वो सिर्फ नीलामी के समय हिं नहीं बलकी हर मैच के दोरान वो Stadium में नजर आतेहें और टीम से जुड़े ज्यादातर कामो को वो हीं सँभालते हें ।
No 6. Kolkata Knight Riders ( KKR )
" Punjab Kings " की तरह ज्यादातर लोग सोचते हें Bollywood के King Khan यानि Shah Rukh khan हिं KKR का मालिक हें पर वास्तव में एसा नहीं है क्योंकि Kolkata Knight Riders की ownership एक नहीं बलकी दो भारतीय कंपनियों के पास है ।
KKR टीम की पहली ownership. Shah Rukh Khan की मशहूर कंपनी " Red Chillies Entertainment " के पास है और ये कंपनी KKR Team के 55% हिस्से के मालिक है और " Mehta Group of Companies " इस टीम के बाकि 45% shares के मालिक हें । आपको बतेदें की Mehta Group का Chairman Jay Mehta हें जोकि Bollywood Actress Juhi Chawla के Husband भी हें ।
No 7. Rajasthan Royals ( RR )
दोस्तों अबतक हमने 6 IPL टीम के बारेमे बात करलिया है अब जानतेहें हमारे लिस्ट की ७वे नंबर की टीम " Rajasthan Royals " की । ईसवक्त RR की कप्तानी Sanju Samson संभल रहें हें इसके पहले इसका दाइत्व Australian Cricketer Steve Smith के पास था । अब बात करें इस टीम के Owner की तो Rajasthan Royals की एक दो या चार नहीं बलकी पञ्च Owner हें ।
Rajasthan Royal टीम की सबसे बड़ी Owner " Tresco International Limited company की Amisha Hathiramani " हें जिनका इस टीम में कुल 44.2% का हिस्सा है । इसके बाद इस टीम के दुसरे सबसे बड़े owner हें " Emerging Media Limited " कंपनी के Manoj Badale और वो RR टीम के 32.4% हिस्से के मालिक हें और इसी तरह Manoj के बाद नंबर आताहै Australian-British-American businessman " Lachlan Murdoch " का उनकी Blue Water Estate Limited कंपनी के पास Rajasthan Royals के 11.7% के shares हें । Kuki Investments Ltd के पास इस टीम का 8.7% हिस्सा है और ये बात आपको थोड़ी चोकाने वाली है की इस टीम के पांचवे और आखरी हिस्सेदार कोई और नहीं बलकी Former Australian Cricketer " Shane Warne " हें जोकि इस टीम के 3% Shares के मालिक हें ।
No 8. Sunrisers Hyderabad ( SRH )
Sunrisers Hyderabad IPL की Hyderabad based franchise है । SRH को 2013 से हिं Sun TV Network के द्वारा own किआ जाता रहा है । वेसेतो साल 2008 में इस टीम की Ownership " Deccan Chronicle Limited Company " के पास था और उस समय इस टीम का नाम " Deccan Chargers " था लेकेन साल 2012 में Deccan Chronicle Company देवालिया हो गई इसके बाद Sun TV Network ने December 2012 को इस Team को खरीद लिया और टीम का नाम बदलकर Deccan Chargers से Sunrisers Hyderabad रखलिया ।
Kalanithi Maran Sun TV के संस्थापक और CEO हें और वो Sunrisers Hyderabad के owner भी हें । Kalanithi Maran की बेटी Kaviya Maran कई मोकोंपर टीम के साथ Stadium में नजर आते
हें ।
Post a Comment