Virat Kohli biography in Hindi.. World Cup 2011,2015 and 2019, how to become captain of team India | विराट कोहली की जीवनी ..! कप्तानी की सुरुवात, विश्व कप २०११,२०१५,२०१९ ........:!!!

विराट कोहली की जीवनी - Virat Kohli biography in Hindi.



Team India Captain Virat Kohli
Virat Kohli ( Team India captain ) 


जन्म :

     विराट कोहली का जन्म दिल्ली में 5 नवम्बर  1988 को एक पंजाबी परिवार में हुआ था । उनके पिता का नाम था प्रेम कोहली वोह एक अपराधिक वकील थे । और उनके माँ का नाम सोरोज कोहली वोह एक गृहिणी है । उनका एक बड़ा भाई विकाश और एक बड़ी बहन भाबना कोहली है । उनके माँ का कहनाहै की विराट 3 साल के थे तभी 
से ही क्रिकेट बैट पकड़ कर आपने पिता को आपने साथ खेलने के लिए हमेसा कह्तेथे ।

शिक्षा:

        विराट उत्तम नगर की गलिओं में बड़े हुए और विशाल भारती पुब्लिक स्कूल, दिल्ली से शीक्षा ग्रहण किएथे । उनके क्रिकेट के प्रति रूचि देख कर पडोसिओं का कहनाथा की विराट को गली क्रिकेट में समय ब्यर्थ नेही करना चाहिए उन्हें किसी अकैडमी प्रोफेशनल क्रिकेट सिखना चाहिए । पडोसिओं के कहने पर कोहली के पिता उन्हें ९ साल कि उम्र में हिं दिल्ली क्रिकेट अकैडमी ज्वइन करा दिया । वाहां विराट को राजकुमार शर्मा ने ट्रेनिंग दी । 

        विराट जिस स्कूल में पढ़ते थे वहा सिर्फ और सिर्फ शिक्षा को ही ज्यादा ध्यान दिया जाता था, खेल का प्रशिक्षण नेही दिया जाता था । तब उनके पिता ने उनका स्कूल बदलने की सोची, तथा एसी स्कूल में दाखिला दिलाया जाहाँ पर पढाई के साथ साथ खेल पर भी ध्यान दिया जाता है । कक्ष्या नवी से उनको सविअर कन्वेंट स्कूल, पश्चिम विहार, दिल्ली में दाखिला दिलाया । विराट क्रिकेट के साथ साथ पढाई में भी बोहोत अछे थे, उनके सिक्षक उन्हें,"एक होनहार और बुद्धिमान बच्चा बतातेहें " । खेल में रूचि होने के कारण विराट सिर्फ बारहवीं तक हिं शिक्षा हासिल की, उसके बाद वोह आपना सारा ध्यान क्रिकेट पर लगाया । विराट राजकुमार शर्मा से क्रिकेट शिखा और सुमित डोंगरा अकैडमी में पहला मैच खेला ।

करियर की सुरुवात:

        विराट कोहली एक दाएँ हाथ के बल्लेबाज है, उसके साथ साथ वोह दाएँ हाथ के गेंदबाज़भी हैं । विराट ने साल 2002 में अंडर-15 प्रतिओंगीता खेली थी । 2004 में उन्हें विजय मर्चांत ट्राफी के लिए दिल्ली की अंडर-17 टीम में चुना गेया । चार मैच में उह्नोने 460 से भी ज्यादा रन बनाये थे, एक मैच में वोह 251 रन नाबाद बनाये थे । अगले साल विजय मर्चांत ट्राफी में उन्होंने 7  मैच खेले जिसमे वोह कुल 757 रन बनायाथा और सर्बाधिक रन स्कोर का रिकॉर्ड आपने नाम किआ । इस टूर्नामेंट में विराट ने 84.11 के औसत से रन बनाये थे जिसमेसे 2 सटक भी सामिल थे ।

        जुलाई 2006 में उन्हें भारत के अंडर-19 टीम में चुन लिया गेया । विराट का पहला विदेश टूर इंग्लैंड था । इस टूर में उन्होंने तिन एकदिवसीय मैच खेले और 105 रन बनाये थे । इसी टूर में तिन टेस्ट मैच में उहोने 49 रन की औसत से रन बनाये थे । भारत ने इस टूर में दोनों सीरिज जित लिया, विराट के पहली टूर में ही भारत की अंडर-19 टीम की कोच उनसे बेहत प्रभाभित हुए और कहा,"कोहली ने स्पिन और गति दोनों के खिलाप मजबूत तकनीकी कौशल दिखाया" । इसी साल सितम्बर में, भारत की अंडर-19 टीम ने पाकिस्तान का दोरा किआ । जहाँ कोहली ने टेस्ट सीरिज में 58, और एकदिवसीय शृंखला में 41.66 के औसत से रन बनाए थे । 

2006 दिसम्बर 18 ब्रेन स्ट्रोक से विराट के पिता प्रेम कोहली का निधन हुआ, तब वोह कर्णाटक के खिलाप रणजी ट्राफी में आपने टीम के लिए खेलने का फैसला किआ और 90 रन की पारी खेली । आउट होने के बाद वह सीधे आपने पिता के अंतिम संस्कार के लिए निकल गये थे । अपनी प्रारंभिक जीवन को यद् करते हुए विराट ने एक बार एक सक्श्यात्कार में कहा,"मेने आपने जिन्दगी में बोहोत कुछ देखा ।मेने युवा दिनों में आपने पिता को खो दिया, जिसमे पारिवारिक व्यापार भी डगमगा गया था, इस वजह से मुझे किराये के रूम में भी रहना पड़ा ।"

अप्रैल 2007 में कोहली ने टी-20  की सुरुवात की और इंटर स्टेट टी-20 चैंपियनशिप में 35.80 के औसत से 179 रन के साथ आपने टीम के लिए सबसे अधिक रन बनानेबाले खिलाडी थे । जुलाई-अगस्त 2007 में भारत की अंडर-19 टीम श्रीलंका का दोरा किआ । उस दोरान श्रीलंका अंडर-19 और बांग्लादेश अंडर-19 के खिलाप त्रिकोणीय शृंखला में, विराटने 5 मैच में 146 रन के साथ दुसरे सबसे ज्यादा रन बनानेवाले खिलाडी रहे । उसके बाद हुई दो टेस्ट सेरिज में उन्होंने 122 की औसत से  244 रन बनाये,  जिसमे एक शतक, एक अर्धशतक शामिल है । 

2008 में मालेसिया आयोजित ICC अंडर-19 विश्व कप में भारतीय टीम के कप्तानी की । उन्होंने 6 मैच में 47 की औसत से 235 रन बनाये और तीसरे साबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाडी होनेके साथ साथ भारत को जित दिलायाथा । इस विश्व कप के बाद Indian Premier League ( IPL ) franchise ने Royal Challengers Bangalore के द्वारा 30,000 dollar में ख़रीदा था ।           

अंतरास्ट्रीय क्रिकेट करियर :

        2008 के अंडर-19 विश्व कप के बाद विराट को Team India में चुन लिया गेया । उशी साल उन्होंने आपने अंतरास्ट्रीय एकदिवसीय (One day international) की सुरुवात की । श्रीलंकाई दोर के दोरान सलामी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग घायल होगेये थे, विराट कोहली ने पूरी सीरिज में एक तेज सलामी बल्लेबाज रूप में बल्लेबाजी की । उन्होंने इओइस सीरिज में पाञ्च मैच खेले और पहली ही मैच में 12 रन पर आउट हो गये ।
मगर चौथी मैच में  54 रन बनाकर आपना पहला अंतरास्ट्रीय अर्धशतक बनाया । बाकि तिन मैच में उनकी 37, 25, 31 रन था, जिस से भारत को श्रुंखला जितने में काफी मदत मिली ।

        2009 ICC चैंपियनशिप में युवराज सिंह अनुपस्थित होने के कारण उनकी जगह कोहली को खेल ने का मौका मिला । युवराज की गेर मोजुदगी में श्रीलंका ने भारत का दोरा किआ था तब विराट को 4 मैच खेलने का मौका मिला, उस सीरिज में विराट ने आपना पहला शतक जड़ा और 3-1 से भारत को सीरिज जिताया । जनुअरी 2010 में बांग्लादेश में त्रिकोणीय राष्ट्र टूर्नामेंट में सचिन तेंदुलकर ने बिश्राम लिया था, तब भारत के 5 मैच में से सभी मैच में खेलने का मौका मिला । विराट कोहली को जून 2010 में जिम्बावे में श्रीलंका और जिम्बावे के खिलाप एक त्रिकोणीय सीरिज में उप कप्तान बनाया गेया, जब की अन्य सभी स्सनिएर खिलाडिओं ने इस टूर्नामेंट में हिस्सा नेही लिया था । इस श्रुंखला के दोरान वो एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे तेज 1,000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बंगेये । उन्होंने 47.38 की औसत से 25 मैचों में 995 रन बनाये, जिसमे तिन शतक भी शामिल हैं ।

2011 विश्व कप में कोहली ली भूमिका :

        2011 के आते आते विराट कोहली ने आपने बल्लेबाजी से सबको प्रभाभित करलिया था । उनकी शानदार बल्लेबाजी को देखते हुए विराट को 2011 विश्व कप में खेलने का मौका मिला । जब वो विश्व कप खेलने केलिए गये तब उनकी Fan Following सुरेश रैना से भी ज्यादा था । और आपने पहले विश्व कप के पदार्पण मैच में शतक बनाने वाले वो पहले भारतीय क्रिकेटर बने । उन्होंने 2011 विश्व कप में 35.25 की औसत से 9 मैचों में 282 रन बनाये थे । 

टेस्ट करियर की सुरुवात:

        विराट कोहली ने आपने टेस्ट करियर की सुरुवात जून-जुलाई 2011 को भारत का वेस्टइंडीज दौर पे किआ था, जब BCCI ने अनुभवहीन दस्ता चुना । सचिन तेंदुलकर ने विश्राम लिया और गौतम गंभीर, वीरेंद्र सेहवाग को चोट के चलते टीम से बाहर किआ गया था । विराट कोहली टीम में आये तिन नए खिलाडिओं मेसे एक थे ।

( उसके बाद 2011 में भारत का इंग्लैंड दोरें पे उनको युवराज सिंह की जगह खेलने का मौका पर वाहां विराट का प्रदर्शन कुछ खास अच्छा नेही था, इंग्लैंड ने इस शृंखला को जित लिया था । उसके दो महीने बाद फिरसे इंग्लैंड को एक एकदिवसीय मैच में भारत का सामना करना पड़ा भारत ने इस मैच को 5-0 से जित लिया था, विराट कोहली इस मैच के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाडी थे ।  )

2012 एशिया कप:

        2012 में एशिया कप के लिए भारत की  एकदिवसीय टीम का उप कप्तान बनाया गेया । एशिया कप 2012 एक मैच में पाकिस्तान के खिलाप  148 गेंदों पर 183 रन बनाये । याहाँ उन्होंने 330 का एक रिकॉर्ड का पीछा करते हुए  22 चौके और छका लगाकर भारत को मुकाबला जिताया था । ये कोहली का पाकिस्तान के खिलाप सबसे बड़ी पारी थी । कोहली का याहाँ बनाया हुआ स्कोर एशिया कप में शर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड बनाया । इसके पहले ब्रायन लारा के द्वारा बनायागेआ 156 रन एशिया कप में शर्बधिक ब्याक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड था । 

( आप सबको पता हिं होगा की 2015 में Mr.360 के नाम से परिचित ए.बी. डे विल्लिएर्स ने वेस्ट इंडीज के खिलाप एकदिवसीय क्रिकेट में  सिर्फ 31 गेंदों पे शतक बनाकर दुनिया के सबसे तेज शतक बनाने        वाले   खिलाडी बने जिसमे 10 छके और 8 चोके सामिल थे, मगर इससे पहले 2013 को भारत, ऑस्ट्रेलिया  के बिच हो रहे मैच में विराट कोहली ने 52 गेंदोपर शतक बनालिया था । ये किसी भी भारतीय बल्लेबाज का सबसे तेज शस्तक बनाने का रिकॉर्ड है । विराट का ये रिकॉर्ड एकदिवसीय मैच में दुनिया  का दूसरा सबसे तेज वैनने वाला शतक का रिकॉर्ड आपने नाम किआ है । )      

  कप्तानी करियर :

    विराट ने आपनी कप्तानी करियर की सुरुवात 2014 की एक टेस्ट श्रुंखला के लिए भारत के ऑस्ट्रलिआ दोरे पे किआ था जब महेंद्र सिंह धोनी ने चोट के चलते पहली सीजिन में विश्राम लिया था, तब कोहली को भारतीय टीम की कप्तान बनाया गेया था । कोहली ने भारत की पहली पारी में 115 रन बनाये थे, इस मैच के बाद वो भारतीय क्रिकेट इतिहास के चोथे एसे खिलाडी बने जिन्होंने टेस्ट कप्तानी की सुरवात में शतक लगाया था । हालाकि इस मैच में विराट कोहली की एक अछि पारी होते हुए भी भारत को हर का सामना करना पड़ा था ।

    दूसरा मैच ब्रिसबेन में होने वाला था । तव तक धोनी ने आपनी फिटनेस वापस पाली थी और दुसरे मैच में कप्तानी किआ । इस मैच के बाद महेंद्र सिंह धोनी ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का घोषणा करदिया । टीम इंडिया को कुल छार मैच खेलना था जिसमे से पहले मैच में कोहली ने कप्तानी संभाली दुसरे मैच में महेंद्र सिंह धोनी ने कप्तानी संभाली तीसरे मैच में विराट कोहली को टेस्ट क्रिकेट टीम की पूर्णकालिक कप्तान के रूप में नियुक्त किआ गेया । 

    टेस्ट क्रिकेट की इतिहास में विराट कोहली पहले खिलाडी हें जिन्होंने आपने कप्तानी की पहली तिन मैच में शतक बनाया है । इस श्रुंखला में कोहली ने कुल 692 रन बना कर भारतीय टीम में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाडी  थे ।   

  विश्व कप 2015 :

      2014 टेस्ट मैच में विराट का पेर्फेर्मांस जितना आछा था, 2015 ODI विश्व कप में उससे कई ज्यादा बुरा था । कोहली ने पुरे विश्व कप में 80.83 के औसत से सिर्फ 305 रन बनाये थे, जिसमे एक शतक भी सामिल है जो उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाप बनाया था ।  

सबसे तेज 7,000 रन :     

    सन 2016 में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रलिआ का दोरा किआ जिसमे चार एकदिवसीय मैच और तिन टी-20 मैच सामिल था । चार ODI   मैचों में से पहले दो में वो 91 और 59 रन बनाये और बाकी दो मैचों में 117 और 106 रन बनाये थे ।इस श्रुंखला के दोरान वो दुनिया के सबसे तेज बल्लेबाज बन गये जिसने एकदिवसीय क्रिकेट में 7,000 रन बनाये । भारत ने इस एकदिवास्य श्रुंखला को 1-3 से हर गया था, पर टी-20 सीरिज में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 3-0 में हरादिआ था । 

IPL ( Indian Premier League ) में  करियर :

  • विराट कोहली ने आपने IPL की सुरुवात सन 2008 में Royal Challengers Bangalore के लिए खेलते हुए किआ था । विराट कोहली को लगभक्त 30,000 dollar यानि उसवक्त की भारतीय कर्रेंसी में 13-14 लाख में खरीदा था । IPL के इस पहले सीजन में कोहली ने 13 मैच खेले जिसमे उन्होंने कुल 165 रन बनाये ।
  • IPL के दुसरे सिजिन यानि IPL 2009 में भी विराट कोहली का पोर्फेर्मांस बिलकुल अच्छा नेही था  उन्होंने इस सिजिन में १६ मैच खेला और 246 रन बनाये थे जिसमे एक अर्धशतक भी सामिल है ।
  • IPL 2011 में विराट ने इस सिजिन में 557 रन बनाये थे जिसमे चार अर्धशतक भी सामिल है, इस सिजिन में विराट को RCB का उप कप्तान बनाया गेया ।
  • साल 2013 में यानि IPL सीजन 6 में 16 मैच खेल कर 6 अर्धशतक लगाकर कुल 634 रन बनाए थे । 2013 से उन्हें RCB का Full-Time कप्तान बनाया गेया ।
  • 2013 और 2014 इन दो सीजन में विराट ने ठीक थक ही स्कोर किआ था मगर 2016 या IPL-9 ये सीजन तो पूरा ही विराट कोहली का ही था या कहाजाये तो पुरही विराट कोही के Fans के लिए था । ये IPL इतिहास का सब से हैरान करने वाला दिन था जब कोहली ने 16 मैचों में Orange cap की लिस्ट में 973 रनों का स्कोर दर्ज किआ , जिसमे 4 शतक, 7 अर्धशतक सामिल है । आज तक IPL की इतिहास में विराट कोहली के अलाबा किसीने 800 रन तक भी नेही पोहोंच पाए हें, विराट कोहली का ये स्कोर IPL में आज तक का बनने वाला सबसे ज्यादा ब्याक्तित्व रनों का रिकॉर्ड है । उस साल विराट IPL के ऑरेंज कैप होल्डर रहे ।
  • 2016, 2017 में विराट कोहली को 12.50cr IND rupees की सैलरी मिलती थी, 2018 स लेकर आज तक (2020) 17.00cr सैलरी मिलती है । 2018 से विराट IPL ऑक्शन का साबसे महंगे खिलाडी हैं । 
----विराट ने आब तक 192 आईपीएल मैच खेल लिया है और कुल 5878 रन बना लिया है ये स्कोर आईपीएल की इतिहास की साबसे ज्यादा रन है । इससे पहले साबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड सुरेश रैना के पास था जिसने 193 मैच में 5368 रन बनाये थे ।

---वेसे हिं बात किआ जाये उनके ODI क्रिकेट में कुल 12,040 रन बनाये है, और बात किआ जाये  टी-20 मैच के रन के बारेमे तो वो है 2,928 और टेस्ट क्रिकेट में 7,318 रन बनाया है । 

विक्तिगत जीवन :

   Virat and Anuska

  • विराट कोहली के पत्नी का नाम अनुष्का शर्मा है, वो बॉलीवुड के एक बोहोत ही पोपुलार अभिनेत्री है ।
  • 11 दिसम्बर 2017 को इटली के मिलन शहर में दोनों ने साडी कर ली जिसकी पुष्टि दोनोने आपने आपने ट्विटर किआ था ।                                                                                                  

विश्व कप 2019 :

    अभी तक विराट कोहली कुल तिन एकदिवसीय विश्व कप खेल छूके हैं । पहला विश्व कप उन्होंने 2011 में खेला जाहाँ वे कुल 9 मैच खेल कर 282 रन बनाये थे जिसमे एक स्धातक भी सामिल है । उसके बाद विश्व कप 2015 में 305 रन बनाये थे । 443 रन विराट कोहली का आब तक का बनाया हुआ सब से ज्यादा रन है जो की उन्होंने हालही में विश्व कप 2019 में लगाये थे ।